SS620

16वीं लोकसभा में सरकार से सवाल पूछने वालों में महाराष्ट्र के सांसद सबसे अधिक हैं। 15 जुलाई 2016 तक के लोकसभा के आंकड़ों पर इंडियास्पेंड द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार सरकार से सवाल पूछने वाले टॉप दस सांसदों में से कम से कम नौ महाराष्ट्र के हैं।

सवाल पूछने वालों में से अधिकतर भाजपा के सहयोगी पार्टी, शिवसेना में से हैं।

महाराष्ट्र के बारामती सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सदस्य, सुप्रिया सुले, ने सबसे अधिक सवाल – 568 – पूछा है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने वर्तमान संसद सत्र में एक भी सवाल नहीं पूछा है। मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल के नेता, ने 128 सवाल पूछा है।

ऑल इंडिया मजलिस -ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के असदुद्दीन ओवैसी ने 448 सवाल पूछा है जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता, लाल कृष्ण आडवाणी, ने एक भी सवाल नहीं पूछा है।

16 वीं लोकसभा का कार्यकाल 8 मई 2014 को शुरु हुआ था और पिछले दो वर्षों में सासंद आठ सत्रों के लिए इकट्ठा हो चुके हैं।

अधिकांश प्रश्न मानव संसाधन विकास मंत्रालय से पूछे गए

मानव संसाधन विकास मंत्रालय से सबसे अधिक सवाल पूछे गए। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2,271 सवालों के जवाब दिए हैं, जबकि रेलवे ने 2,249, वित्त मंत्रालय ने 1,843 , गृह मंत्रालय ने 1,784 और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 1,442 सवालों के जवाब दिए हैं।

541 सदस्‍यों वाली लोकसभा के 460 सदस्‍यों ने ऑन द रेकॉर्ड सवाल पूछे हैं।

16वीं लोकसभा के आठ सत्रों के दौरान अब तक 34,497 सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं।

15 वीं लोकसभा (मई 2009 और मई 2014) के तीसरे बजट सत्र के अंत तक कम से कम 33,750 सवाल रिकॉर्ड पर थे जबकि मौजूदा लोकसभा (मई 2014 के बाद से) 34,497 प्रश्न पूछे गए हैं।

16 वीं लोकसभा के तीसरे मानसून सत्र 18 जुलाई 2016 से शुरु हुआ है। इस बार सत्र में गुड्स एंव सर्विसेज बिल पास होने की उम्‍मीद है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राज्यसभा में कम से कम 45 बिल और लोकसभा में पांच बिल लंबित हैं।

प्रश्न पूछने वाले टॉप 10 सांसद

Top 10 Lok Sabha MPs Asking Questions

Source: Lok Sabha; Note: Data includes questions listed for 18 and 19 July 2016).

(मल्लापुर इंडियास्पेंड के साथ विश्लेषक हैं।)

यह लेख मूलत: अंग्रेज़ी में 18 जुलाई 2016 को indiaspend.com पर प्रकाशित हुआ है।

हम फीडबैक का स्वागत करते हैं। हमसे respond@indiaspend.org पर संपर्क किया जा सकता है। हम भाषा और व्याकरण के लिए प्रतिक्रियाओं को संपादित करने का अधिकार रखते हैं।

__________________________________________________________________

"क्या आपको यह लेख पसंद आया ?" Indiaspend.com एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :