India

हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में 22 राजनीतिक वंश मैदान में उतरे थे जिनमें से सात परिवारों ने जीत हासिल की जबकि 15 परिवारों को हार का सामना करना पड़ा है।

इन 22 परिवारों में से भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की ओर से चुनावी मैदान में आठ उम्मीदवार उतरे थे जबकि लोकजनशक्ति पार्टी ( लोजपा ) की तरफ से 6, जनता दल ( यू ) की ओर से 5, राष्ट्रीय जनता दल ( आरजेडी ) की तरफ से 3, हिंदुस्तान अवामी मोर्चा से 3, समाजवादी पार्टी की ओर से 1 एवं स्वतंत्र रुप से एक उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था।

बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव के दोनों बेटों की जीत के साथ आरजेडी ने 100 फीसदी जीत दर्ज की है।

तेज प्रताप यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने महुआ क्षेत्र से हिंदुस्तान अवामी मोर्चा के रवींद्र राय को 28,155 मतों के अंतर से हराया है।

तेजस्वी प्रताप यादव, लालू के दूसरे बेटे ने 22,733 मतों के अंतर से भाजपा के सतीश कुमार यादव को राघोपुर से हरा कर राजनीति में पहला कदम बढ़ाया है।

सतीश कुमार जो पहले जनता दल ( यू ) के साथ थे उन्हेंने 2010 में इसी क्षेत्र से लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को हराया था।

NameRelationPoliticianPartyConstituencyWon/Lost
Prince Rajnephew ofRam Vilas PaswanLJPKalyanpur (SC)Lost
Pashupati Kumar Parasbrother ofLJPAlauliLost
Anil Kumarson-in-law ofLJPBochahaLost
Sarita Devi (Paswan)daughter-in-law ofLJPSonbarshaLost
Tej Pratap Yadavson ofLalu Prasad YadavRJDMahuaWon
Tejashwi Pratap Yadavson ofRJDRaghopurWon
Ajoy Pratap (Singh)son ofNarendra SinghBJPJamuiLost
Sumit Kumar Singhson ofINDChakaiLost
Arjit Shashwatson ofAshwini Kumar ChaubeyBJPBhagalpurLost
Vivek Thakurson ofC.P. ThakurBJPBrahampurLost
Ravi Paswanson ofChhedi PaswanSamajwadi PartyChenariLost
Gulzar Deviwife ofDevendra YadavJD(U)PhulparasWon
Ajay Kumar (Kushwaha)son ofDinesh KushwahaBJPMinapurLost
Sanjeev Chaurasiason ofGanga PrasadBJPDighaWon
Nitish Mishrason ofJagannath MishraBJPJhanjharpurLost
Rahul Kumar (Sharma)son ofJagdish SharmaHAMGhosiLost
Santosh Sumanson ofJitan Ram ManjhiHAMKutumbaLost
Vijay Praksah Yadavbrother ofJP YadavRJDJamuiWon
Yusuf Salahauddinson ofMehboob Ali QaiserLJPSimri BakhtiarpurLost
Shivesh (Ram) Kumarson ofMunilalBJPAgiaonLost
Razia Khatoonwife ofObaidullah KhanJD(U)KalyanpurLost
Maheshwar Hazarison ofRam Sewak HazariJD(U)Kalyanpur (SC)Won
Poonam Devi Yadavwife ofRanvir YadavJD(U)KhagariaWon
Rajesh/Rohit Kumarson ofShakuni ChowdharyHAMKhagariaLost
Rana Randhir Singhson ofSitaram SinghBJPMadhubanWon
Ramesh Kumar Roy (Singh)brother in lawSurajbhan SinghLJPBibhutipurLost
Rishi Mishrason ofVijay Kumar MishraJD(U)JaleLost

Source: Election Commission, news reports

संतोष सुमन , हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे, 10,098 मतों के अंतर से कांग्रेस के राजेश कुमार से हार गए हैं।

महेश्वर हजारी , पूर्व जनता दल (यू) विधायक रामसेवक हजारी के बेटे ने लोजपा के प्रिंस राज को 47,000 मतों के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की है।

प्रिंस राज रामचंद्र पासवान के बेटे हैं। रामचंद्र पासवान लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ( उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री ) के भाई हैं।

पशुपति पारस, रामविलास पासवान के भाई, अपने गढ़ अलौली से आरजेडी के चंदन कुमार से 24,470 मतों से हार गए हैं।

पासवान के दामाद, अनिल कुमार को निर्दलीय उम्मीदवार बेबी कुमारी ने बोच्चा क्षेत्र से 60,337 मतों से हराया है।

सरीता देवी, पासवान की बहू, को सोनबरशा क्षेत्र से जनता दल ( यू ) के रत्नेश साडा ने 53,763 मतो से हराया है।

रवि पासवान, छेदी पासवान ( संसद सदस्य और पूर्व विधायक) के बेटे भी चेनारी क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के ललन पासवान से हार गए हैं।

भाजपा नेता गंगा प्रसाद के बेटे, संजीव चौरसिया ने दीघा क्षेत्र से जनता दल ( यू ) के राजीव रंजन को 92,671 मतों से हराया है।

भाजपा के राणा रणधीर सिंह , सीताराम सिंह (संसद के पूर्व सदस्य) के बेटे ने आरजेडी के शिवजी राय के खिलाफ 61,504 मतों से जीत हासिल की है।

विवेक ठाकुर, भाजपा के उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर के बेटे ब्रह्मपुर से 30,776 मतों के अंतर से आरजेडी के शंभूनाथ यादव से हार गए।

_________________________________________________________________

"क्या आपको यह लेख पसंद आया ?" Indiaspend.com एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :